Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsDistrict Raipur

राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को सकुशल वापस लाने विदेश मंत्री को लिखा पत्र…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।उन्हें सकुशल भारत वापस लाने के लिए राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है।
सुश्री उइके ने पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी श्री शेर सिंह तोमर ने अपने पुत्र और पुत्री की सकुशल भारत वापसी के लिए निवेदन किया है। श्री तोमर की पुत्री सुश्री दीप्ती एवं श्री निहाल तोमर यूक्रेन के कीव में अध्ययनरत है। इसी प्रकार नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के श्री गणेश कर ने भी यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के 110 विद्यार्थियों की संपर्क सूची संलग्न कर सकुशल वापसी हेतु निवेदन किया है।

error: Content is protected !!