चुनाव के समय किया गया वादा पूरा करे सरकार- कुंजाम…तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
चुनाव के समय कांग्रेस ने वादा किया था कि जेलों में बंद निर्दोष ग्रामीणों को 2 माह में छोड़ा जाएगा जो आज तक पूरा नही हुआ। बल्कि छोड़ने के लिए परिजनों से शपथ पत्र भरवाकर आवेदन लगाया गया फिर उसे खारिज कर दिया गया इस पूरे मुद्दे पर सरकार अपना रुख स्पष्ठ करे। इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा उक्त बातें मनीष कुंजाम ने कही।
बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार स्थल मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी महासभा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का सौपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से कथित नक्सली प्रकरणों में जेलों में बंद सभी निर्दोष आदिवासियों को तत्काल रिहा किया जाए। सरकारी भर्ती में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दिया जाए। साथ ही किसान जितना धान उपजाते है बेचने मंडी लाते है वो पूरा धान खरीदा जाए। इस दौरान रामासोडी, महेश कुंजाम, हड़मा राम, आराधना मरकाम, कुसुम नाग, गंगाराम, पी भीमा मौजूद रहे।
वही धरना स्थल को संबोधित करते हुए रामासोड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय को मौका दिया जाएगा। लेकिन वर्तमान में भर्ती निकली थी लेकिन उसमें स्थानीय को मौका नहीं दिया गया। कांग्रेस ने चुनाव के समय सिर्फ जनता से बड़े बड़े वादे किए है लेकिन उसे पूरा नही किया गया। आने वाले दिनों में इन मांगों को लेकर हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।