सरकार ने सीबीएसई, जेईई मेन्स और यूनिवर्सिटी परीक्षाएं 31 मार्च तक टालने का दिया आदेश
- न्यूज डेस्क. एजेंसी।
कोरोना वायरस के कहर से जहां अब तक दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत हो गई है तो वहीं इसको लेकर देश में खास सतर्कता बरती जा रही है। सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है।
All ongoing examinations, including that of CBSE (Central Board of Secondary Education) & university exams, may be rescheduled after March 31: Ministry of Human Resource Development pic.twitter.com/83Rb6NQzMn— ANI (@ANI) March 18, 2020
10वीं, 12वीं, जेईई मेन्स परीक्षाएं टाली गई
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को निर्देश दिया कि सीबीएसई और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी जाएं। इसमें कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी शामिल हैं। एचआरडी सचिव अमित खरे ने कहा कि शैक्षिक कैलेंडर और परीक्षा का शेड्यूल बनाए रखने जरूरी है, लेकिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की सुरक्षा भी उतनी ही ज्यादा जरूरी है।
लिहाजा सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की सभी बाकी परीक्षाएं और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी और बाद में उनकी नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। हालांकि, आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई हैं।