Saturday, January 24, 2026
news update
GadgetsInternet

App डेवलपर्स के साथ कानूनी लड़ाई को निपटाने के लिए गूगल करेगा 709 करोड़ रुपये भुगतान…

इम्पैक्ट डेस्क.

अमेरिका में चल रहे एक मुकदमे में एप डवलपर्स से समझौते के लिए गूगल ने 709 करोड़ रुपया देने की पेशकश की है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए बनाए एप पर यूजर्स द्वारा की गई खरीद के लिए डवलपर्स से वसूले 30 प्रतिशत कमीशन की एवज में यह पैसा देने पर कंपनी ने सहमति दी है। हालांकि अदालत को अभी इस प्रस्ताव पर सहमति देनी है।

सेन फ्रांसिस्को की अदालत में दायर याचिका में एप डवलपर्स ने बताया था कि गूगल ने उनसे कुछ एग्रीमेंट किए थे, कई तकनीकी बाधाएं भी लगाईं। कमाई साझा करने के लिए किए एग्रीमेंट से एप डवलपमेंट और इससे जुड़ी गतिविधियों को भी सीमित किया। एप में यूजर्स द्वारा की जाने वाली अधिकतर खरीद के लिए गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली के जरिए 30 फीसदी सेवा शुल्क लिया गया। 

error: Content is protected !!