खुशखबरी : Android फोन में मिलेगा iPhone जैसा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर…
इम्पैक्ट डेस्क.
Android लवर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपके एंड्रॉयड फोन में आईफोन का सबसे पॉपुलर फीचर आने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने पिछले साल Android 13 OS लॉन्च किया था और अब कंपनी इस साल के अंत में अगला एंड्रॉयड वर्जन, Android 14 पेश करने के लिए तैयार है। फिलहाल, Android 14 अभी भी बीटा फेज़ में है, लेकिन नए वर्जन में मिलने वाले अपकमिंग फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड 14, अब स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट लाने के लिए तैयार है, जो यूजर्स को सेलुलर या वाईफाई कवरेज का यूज किए बिना इमरजेंसी मैसेज अलर्ट भेजने देगा। यह फीचर Apple द्वारा पिछले साल की iPhone 14 सीरीज में भी पेश किया गया था।
सबसे पहले इन स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा फीचर
टीमपिक्सेल ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में शेयर किया है कि अपकमिंग एंड्रॉयड 14 आवश्यक हार्डवेयर के साथ सपोर्टेड स्मार्टफोन में अन्य फीचर्स के साथ एसएमएस के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट लाएगा। यह भी कहा गया है कि सबसे पहले यह फीचर Google Pixel और Samsung Galaxy यूजर्स को मिल सकता है। सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन के लिए हार्डवेयर सपोर्ट की जरूरत होती है और अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फीचर की उपलब्धता उनके मैन्युफैक्चरर पर निर्भर करेगी। दरअसल, सपोर्टेड होने पर, यह फीचर स्मार्टफोन यूजर्स को उन दूरदराज के क्षेत्रों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से एसएमएस भेजने में मदद करेगी जहां सेलुलर नेटवर्क या वाईफाई की पहुंच नहीं है।
ऐसे काम करता है आईफोन का सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर
ऐप्पल ने पिछले साल iPhone 14 सीरीज लॉन्च के साथ सैटेलाइट फीचर के जरिए इमरजेंसी SoS पेश किया था। हालांकि, लॉन्च के समय यह फीचर केवल यूएस और कनाडा में उपलब्ध कराया गया था। बाद में, इसका विस्तार यूके, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड और पुर्तगाल सहित कई देशों में किया गया। यह फीचर न केवल यूजर्स को इमरजेंसी सर्विसेस के साथ कम्युनिकेट करने सुविधा देता है, बल्कि उन्हें फाइंड माय ऐप का उपयोग करके अपनी लोकेशन सर्च करने और इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने की भी सुविधा देता है।
रिलीज हो चुका है एंड्रॉयड 14 बीटा 4 अपडेट
इस बीच, गूगल ने इस महीने की शुरुआत में एलिजिबल पिक्सेल यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 14 बीटा 4 अपडेट रिलीज किया। ऐसा कहा गया है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 बीटा वर्जन, टेस्टिंग और सामान्य उपयोग के लिए उपयुक्त है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कई इम्प्रूवमेंट्स और सिस्टम परफॉर्मेंस में सुधार लाता है। एंड्रॉयड 14 बीटा 4, पिक्सेल फोल्ड और पिक्सेल टैबलेट के लिए भी उपलब्ध है।