RRR फैन्स के लिए गुड न्यूज : ‘आरआरआर 2’ पर शुरू हुआ काम, इस देश में होगा शूट…
इम्पैक्ट डेस्क.
फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी धमाका किया था। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था और रिलीज के बाद से ही इसके सीक्वल की मांग हो रही है। ऐसे में अब फैन्स के लिए बड़ी गुड न्यूज है क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है।
स्क्रिप्ट पर शुरू हुआ काम
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान राजामौली के पिता व राइटर विजयेन्द्र प्रसाद ने कहा, ‘आरआरआर की रिलीज के बाद, मैंने इसके सीक्वल का आइडिया शेयर किया थाा, जहां कहानी सीताराम राजू (राम चरण) और भीम (जूनियर एनटीआर) के साथ अफ्रीका में आगे बढ़ती है।’ प्रसाद ने ये भी बताया कि राजामौली को आइडिया पसंद आया है और इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हुआ है।
महेश बाबू की फिल्म के बाद शुरू होगा काम
बातचीत में प्रसाद ने ये भी साफ कर दिया है कि इस वक्त राजामौली, महेश बाबू संग फिल्म में बिजी हैं और आरआरआर 2 पर काम तब ही शुरू होगा, जब वो फिल्म खत्म हो जाएगी। प्रसाद ने कहा, ‘मैं अपने बेटे को जानता हूं, जब तक वो महेश बाबू संग फिल्म खत्म नहीं कर लेगा, तब तक वो इस सीक्वल के आइडिया को आगे नहीं बढ़ाएगा। इसके बाद जब उसे स्क्रिप्ट पसंद आएगी, दोनों एक्टर्स को स्क्रिप्ट पसंद आएगी और उनके पास टाइम होगा तो काम आगे बढ़ेगा।’
1200 करोड़ था कलेक्शन
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में आरआरआर 2 पर राजामौली ने मुहर लगा दी थी और कहा था कि उनके पिता प्रसाद उनकी हर कहानी लिखते हैं और आरआरआर 2 पर भी काम शुरू हो गया है। बता दें कि फिल्म आरआरआर ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन का भी कैमियो था।