Saturday, January 24, 2026
news update
National News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब सस्ता मिलेगा ‘रेल नीर’, जानें नई कीमत

नई दिल्ली
 ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में मिलने वाली रेल नीर की बोतल अब पहले से सस्ती हो गई है. पहले जहां यात्रियों को 1 लीटर की बोतल के लिए 15 रुपये चुकाने पड़ते थे, अब वही बोतल सिर्फ 14 रुपये में मिलेगी. इसी तरह आधा लीटर की बोतल अब 9 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 10 रुपये थी. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी.

रेलवे का बड़ा फैसला, जेब पर कम बोझ
रेलवे का कहना है कि यात्रियों की जेब पर बोझ कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. रेलवे के मुताबिक हर साल करोड़ों लोग रेल नीर खरीदते हैं और इस छोटे से बदलाव से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए यह फैसला अहम साबित होगा. रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नई दरों के साथ बोतलों की गुणवत्ता और शुद्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

यात्रियों की मांग पर लिया गया निर्णय
काफी समय से यात्रियों की ओर से रेल नीर की कीमत कम करने की मांग उठ रही थी. यात्रियों का कहना था कि बाहर से पानी खरीदने पर कई बार उन्हें नकली बोतलें या ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है, ऐसे में रेलवे ही उन्हें भरोसेमंद पानी उपलब्ध कराए. रेलवे ने इस मांग को ध्यान में रखते हुए कीमतों में यह कटौती की है.

22 सितंबर से हर यात्री को मिलेगा फायदा
अब जब यात्री प्लेटफॉर्म या ट्रेन में रेल नीर खरीदेंगे तो उन्हें नई दरों का लाभ मिलेगा. 22 सितंबर से लागू होने वाले इस फैसले से हर दिन लाखों बोतलों की बिक्री पर सीधा असर पड़ेगा. उम्मीद है कि इस बदलाव के बाद और भी ज्यादा यात्री रेल नीर को प्राथमिकता देंगे. इससे रेलवे को भी यात्रियों का भरोसा मजबूत करने में मदद मिलेगी.

error: Content is protected !!