Breaking NewsBusiness

अप्रैल के आखिरी दिन आज इतना सस्ता हुआ सोना, चेक करें रेट

मुंबई

आज अप्रैल महीने के आखिरी दिन 30 अप्रैल को सोने के भाव में करेक्शन आया है। 24 और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 300 रुपये तक कम हुआ है। हाल ही में मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर्स के कारण गोल्ड अपने पीक से लगातार नीचे गिर रहा है।  दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी का भाव 83,900 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सिल्वर के भाव फ्लैट नजर आ रहा है।

दिल्ली में आज सोने का भाव

26 अप्रैल 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 72,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में सोने का भाव 75,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पीक लेवल पर पहुंचने के बाद से लगातार गिर रहा है।

मुंबई में आज सोने का भाव

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,540 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 72,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 66,590 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 72,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई 67,390 73,520
कोलकाता 66,540 72,590
गुरुग्राम 66,690 72,740
लखनऊ 66,690 72,740
बेंगलुरु 66,540 72,590
जयपुर 66,690 72,740
पटना 66,590 72,640
भुवनेश्वर 66,540 72,590
हैदराबाद 66,540 72,590