Friday, January 23, 2026
news update
Breaking NewsBusiness

सोने-चांदी के भाव में तेजी पर ब्रेक, 18 दिसंबर के ताजा रेट जानें

भोपाल 

 देशभर में आज सोने-चांदी के बाजारों में हलचल तेज है. इसी बीच राजधानी भोपाल के सराफा में आज सोने का भाव 260 रुपए नीचे गिरा है तो वहीं चांदी 930 रुपए सस्ती हुई है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज गुरुवार (18 December 2025) को भारतीय बाजार के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 134,750 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 134,990 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भोपाल में चांदी का भाव
आज: 206,110 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 207,050 रुपए प्रति किलो

रिकॉर्ड बढ़त के बाद गिरा सोना-चांदी
देशभर में सोने के भाव में एक बार भारी बढ़त के बाद गिरावट दर्ज हुई है. जिसके बाद सोना 310 रुपए सस्ता हुआ है. वहीं चांदी 910 रुपए सस्ता हुआ है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में कितनी तेजी आई है यहां जाने. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 134,800 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 135,110 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भारत में चांदी का भाव
आज: 206,270 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 207,180 रुपए/किलो

हॉलमार्क ही है असली सोने की पहचान
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

error: Content is protected !!