Big news

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दें Y+ श्रेणी की सुरक्षा… कांग्रेस नेता ने अमित शाह से की मांग…

इम्पैक्ट डेस्क.

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी दिये जाने के बाद अब पीठाधीश्वर महाराज को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठने लगी है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता अमित श्रीवास्तव ने बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुरक्षा देने की मांग उठाई है। कांग्रेस नेता ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री को  Y+ सुरक्षा देने की मांग की है।

अमित श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बागेश्वर के पीठाधीश्वर के भाई को फोन पर धमकी दी गई है उसे देखते हुए मैंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। वो देश में घूम-घूम कर राम कथा कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम पिछले सात दिनों से उनकी राम कथा सुन रहे थे और उन्होंने अद्भुत राम कथा कही है। मुझे लगता है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और उन्हें तत्काल वाई प्लस सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने इस बात की जानकारी दी थी कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के मामले में छतरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अमन सिंह के तौर पर हुई है।

एसपी सचिन शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘आरोपी कुछ परेशानी में था और महाराज जी से मिलना चाहता था। लंबे समय से वह उसने बात नहीं कर पा रहा था। यही वजह है कि उसने ऐसा किया।’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल पर फोन करके धमकी दी थी।

दरअसल रविवार को गढ़ा गांव निवासी लोकेश गर्ग के दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर फोनकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत लोकेश गर्ग द्वारा बमीठा थाने में दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश आरंभ कर दी थी।