bhent mulakatNational News

दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा… 3 फ़ीसदी बढ़ सकता है DA… इससे पहले 28 फिसदी बढ़ा था महंगाई भत्ता…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए बढ़ने के बाद, अब आने वाले दिनों में 3 फीसदी डीए (3% DA) का इजाफा होना है, अब तक बताया जा रहा था कि त्योहारी सीजन में डीए आ सकता है। दरअसल, DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central government employees salary) में अच्छा उछाल होगा।

जुलाई से 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है, लेकिन, अब इसमें 3 फीसदी का इजाफा और होगा, यानी डीए 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा। दिसंबर महीने में कर्मचारियों को यह खुशखबरी मिलेगी।

महंगाई भत्ता (DA) फिर से बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ जाएगा यानी ये 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा। लेकिन इसका ऐलान कब होगा इस पर अबतक तस्वीर साफ नहीं हुई है, मगर कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं, इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है, ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है, जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है। वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है, कर्मचारियों यूनियन का कहना है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं, लेकिन अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए। सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है, ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत होगी।

आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है। ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा, अब तक महंगाई भत्ता 28 परसेंट हो चुका है। जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा, हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है, लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है।

अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा, 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *