Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsPolitics

जम्मू-कश्मीर में पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद… इस्तीफे के बाद किया ऐलान… भाजपा में शामिल होने का मिल रहा है न्योता…

इम्पैक्ट डेस्क.

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद ने अपने भविष्य को लेकर संकेत दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने समर्थकों से जम्मू-कश्मीर आने की बात कही थी। खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें पार्टी का न्योता भी दिया है।

गुलाम नबी आजाद को मिला भाजपा से न्योता

कांग्रेस छोड़ने के कुछ समय बाद ही वरिष्ठ राजनेता गुलाम नबी आजाद को भारतीय पार्टी से न्योता मिल गया है। हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले एक और नेता ने भाजपा में उनका स्वागत करने की बात कही है। फिलहाल, उनके सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं जारी हैं। खुद आजाद ने भी भविष्य को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

error: Content is protected !!