Saturday, January 24, 2026
news update
CrimeNational News

दिनदहाड़े कोर्ट में गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या…

Impact desk.

देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पेशी पर आए जितेंद्र गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. ये गैंगवॉर रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर-207 के भीतर हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया. शूटआउट में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों को मार गिराया गया है. ये दोनों बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर रोहिणी कोर्ट में घुसे थे. इन्होंने ही जितेंद्र गोगी को गोली मारी. टिल्लू गैंग के दोनों बदमाशों के नाम पुलिस अभी वेरीफाई कर रही है. बताया जा रहा है इनकी पुरानी आपसी रंजिश थी. राजधानी में इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!