State News

जननेता डॉ महंत के नेतृत्व में नवीन जिला सक्ती में बह रही है विकास की गंगा- गुलजार सिंह ठाकुर

345 लाख की लागत से जल्द बनेगा आमादरहा केसला मार्ग

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 23 जून 23।

जिला बनने के बाद से जिले की अधोसंरचना सहित विकास के नए आयाम गढ़े जा रहें हैं, वहीं डॉ चरणदास महंत द्वारा नवीन जिले में सड़क, पुल पुलिया सहित भवन निर्माण हेतु शासन स्तर से राशि का भी आबंटन करा रहें हैं ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस संबंध में विस अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर ने बताया कि आमादरहा बरपेल्हाडीह से केसला तक पहुंच मार्ग 2 किमी हेतु उप सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने आगे बताया कि उक्त सड़क निर्माण हेतु पूर्व में विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से निवेदन किया गया था जिसके उपरांत उन्होंने अध्यक्ष भवन कार्यालय से उक्त संबंध में पत्राचार किया था जिसके उपरांत 2022-23 के बजट में सड़क एवं पुल पुलिया हेतु लगभग 345 लाख की स्वीकृति दी गई थी, जिस हेतु शासन स्तर से उक्त सड़क के निर्माण हेतु अग्रिम प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही सड़क का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, सड़क बन जाने से ग्रामीणों को इसका लाभ होगा। गुलजार सिंह ने आगे बताया कि सक्ती जिला का निर्माण कांग्रेस की सरकार और डॉ महंत के नेतृत्व से संभव हुआ है, वहीं अब इस जिले का संपूर्ण विकास भी की जिम्मेदारी भी हमारी बनती है, दशकों पुरानी मांग तो पूरी हो गई अब इस जिले को पूरे प्रदेश ही नहीं देश में भी अव्वल बनाने का बीड़ा हमारे यशस्वी जननेता डॉ चरणदास महंत ने अपने कांधों में उठा रखा है। डॉ महंत द्वारा लगातार तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा सहित युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम किया जाएगा। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी संस्थाएं सक्ती में खोली जाएं ताकि हमारे जिले के युवा अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकें और देश दुनिया मे सक्ती जिले का नाम रौशन करें। वहीं अवागमन, सिंचाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, हर घर जल पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में नवीन जिला सक्ती विकसित जिले के रूप में पहचान बना सके।