Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

गंभीर कड़े फैसले लेने के मूड में, इससे कई सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव बन गया, शुभमन गिल की हो सकती है वापसी

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम में काफी उथल-पुथल मची हुई है। मेलबर्न में दूसरा मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर कड़े फैसले लेने के मूड में हैं और इससे कई सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव बन गया है। गंभीर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि करने से इनकार किया कि शुक्रवार की सुबह टॉस के लिये रोहित आयेंगे या नहीं। ऐसे में उनकी जगह चौथे मैच से ड्रॉप किए गए शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान गिल के माता-पिता मौजूद रहे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा। सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। शुभमन के पिता लखविंदर सिंह और मां कीरत गिल ट्रेनिंग ग्राउंड के पास बैठे थे और उनकी बैटिंग प्रैक्टिस को ध्यान से देख रहे थे। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नेट सत्र के दौरान शुभमन के माता-पिता से मुलाकात की।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान शुभमन ने मुख्य कोच गौतम गंभीर से लंबी बातचीत की, जो उनकी पीठ थपथपाते नजर आए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह भी गिल से मिले और पंच मारा। गिल को प्रैक्टिस सेशन में सीनियर सदस्यों से इस तरह मिलते हुए देख अटकलें तेज हो गई हैं कि गिल अगले मैच में खेलने उतरेंगे।

गंभीर ने अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया लेकिन ऐसे संकेत हैं कि भारतीय टीम तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को उतार सकती है। गंभीर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''भारतीय क्रिकेट में बदलाव का यह दौर सुरक्षित हाथों में है जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं। ड्रेसिंग रूम में बने रहने का एकमात्र मानदंड प्रदर्शन है।''

error: Content is protected !!