Saturday, January 24, 2026
news update
National News

बयानों को तोड़ मरोड़कर प्रचारित करने पर भड़के गडकरी, कानूनी कार्रवाई का संकेत…

इम्पैक्ट डेस्क.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर प्रचारित करने के लिए विरोधियों पर निशाना साधा है। पिछले कुछ दिनों में चले इस अभियान को उन्होंने मनगढ़ंत बताया है। 

केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए नापाक और मनगढ़ंत अभियान चलाया जा रहा है। गडकरी को पिछले सप्ताह भाजपा संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया था। इसके बाद उनके कुछ बयानों को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं। यह जताया जा रहा था कि उनकी सरकार व पार्टी से अनबन चल रही है। इन सब अटकलों को उन्होंने खारिज कर दिया। 

गडकरी ने ट्वीट कर अटकलभरी खबरों को लेकर संकेत दिया कि वे नापाक व मनगढंत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सरकार और पार्टी के व्यापक हित में कानूनी कार्रवाई का सहारा ले सकते हैं। 

मेरे भाषणों को गढ़ा गया
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज एक बार फिर, मुख्यधारा के मीडिया, सोशल मीडिया के कुछ वर्गों और विशेष रूप से कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान जारी रखने का प्रयास किया।  बिना संदर्भ के मेरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिए गए भाषणों को गढ़ा गया।’ 

भाषण की यूट्यूब लिंक साझा की
इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को एक पुस्तक के विमोचन समारोह में दिए गए अपने भाषण की एक यूट्यूब लिंक भी ट्वीट के साथ साझा की। इस भाषण का सोशल मीडिया में  चुनिंदा ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कही गई बातों को कांटछांट कर इस तरह कहा गया था जैसे कि गडकरी कह रहे हों कि उन्हें संसदीय बोर्ड से हटाए जाने या अपना पद खोने की कोई परवाह नहीं है। 

साफ शब्दों में दी चेतावनी
अपनी स्पष्टवादिता व अनूठी कार्यशैली के कारण लोकप्रिय नितिन गडकरी ने कहा कि वे ऐसे दुर्भावनापूर्ण हथकंडों से कभी प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी शरारतें जारी रहीं तो वे सरकार, पार्टी व लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं के व्यापक हित में ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। गडकरी ने आज किए गए ट्वीट को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी टैग किया है। 

संजय सिंह ने ट्वीट किया था- ‘भाजपा में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही’
गडकरी के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कांटछांट किए गए वीडियो को ट्वीट किया था। सिंह ने सवाल किया था कि गडकरी ऐसा क्यों कह रहे हैं? इसके बाद उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘बीजेपी में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है।’

गडकरी ने गुरुवार को यह सफाई ऐसे समय दी है, जब एक प्रमुख अखबार ने भाजपा के कई वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी। इसमें कहा गया है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को ‘आउट ऑफ टर्न’ और बेबाक टिप्पणी करने की प्रवृत्ति के कारण भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाया गया। इस पर गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा कि वे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिए गए अपने असल भाषण की लिंक साझा कर रहे हैं, ताकि स्थिति व पूरी बात स्पष्ट हो सके। 

error: Content is protected !!