Madhya Pradesh

स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले परेड का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

  अनूपपुर
15 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर मंगलवार को शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्रांगण में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फुल ड्रेस रिहर्सल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतिम पूर्वाभ्यास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुसरिता नायक, होमगार्ड कमान्डेन्ट जे पी उईके सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सबसे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने पहुंचकर प्लाटून की सलामी ली। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि का आगमन मंच पर हुआ। उन्होंने ध्वजारोहण किया। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत की। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियां फुल ड्रेस में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण अनूपपुर पहुंची। परेड कमाण्डर के रूप में सूबेदार विनोद दुबे, सेकण्ड इन कमाण्डर के रूप में उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने परेड का नेतृत्व किया।

परेड में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.), जिला पुलिस बल (पुरुष/महिला) व जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर/जूनियर, शा. मॉडल उ.मा. विद्यालय, शा. उ.मा. विद्यालय, शा. बालक उ.मा. विद्यालय, सरस्वती उ.मा.वि., भारत ज्योति हायर सेकेण्डरी विद्यालय, शा. कन्या उ.मा.वि. तथा महिला बाल विकास विभाग के शौर्या दल ने भाग लिया। रिहर्सल कार्यक्रम में शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर, मेगा माइंड स्कूल अनूपपुर, बाल भारती स्‍कूल जैतहरी, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर, शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।