Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

रोजगार समाचार से लेकर आॅनलाइन पढ़ाई की सुविधा एक छत के नीचे,
पिनकोंडा वासियों को सीआरपीएफ ने दी लर्निंग स्टेशन की सौगत


बीजापुर। सीआरपीएफ 199 वी वाहिनी की पहल पर ग्राम पिनकोंडा में लर्निंग स्टेषन, कम्युनिटी कंप्यूटर सेंटर का उदघाटन डीआईजी कोमल सिंह ने किया। इस मौके पर पातुरपारा स्थित बटालियन के कमांडेंट लालचंद यादव, सेकेण्ड इन आॅफिसर देवेंद्र सिंह पाल, सहायक कमांडेंट कपिल देव मौजूद रहे। सेंटर की स्थापना का उद्देष्य दूर-दराज के जनजातीय क्षेत्रों में जहां मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है वहां पर कंप्यूटर सेंटर तथा इंटरनेट प्रिंटिंग की सुविधा मुहैया करवाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते डीआईजी कोमल सिंह ने आम जन से सेवा का भरपूर लाभ उठाने का आहवान किया। कमांडेंट लाल चंद यादव ने उपस्थितजनों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों, युवाओं, बेरोजगारों तथा गरीब अशिक्षित लोगों को जन-कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार समाचार तथा विद्यार्थियों को ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस की जानकारी मिलेगी। इस कंप्यूटर सेंटर में इंटरनेट के साथ-साथ प्रिंटर की सुविधा भी उपलब्ध है । श्री यादव ने कहा की लर्निंग स्टेशन कम्युनिटी सेंटर से सर्वाधिक लाभ उन विद्यार्थियों को मिल सकेगा जो यातायात एवं जरूरी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में षिक्षा से दूर हो जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!