Saturday, January 24, 2026
news update
Tech

इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर उड़ने वाली कार तक, होंडा इस ऑटो शो में बिखेरेगी अपना जलवा… पेश करेगी फ्लाइंग कार…

इंपेक्ट डेस्क.

जापानी ऑटो दिग्गज ने 26 अक्टूबर से जापान की राजधानी में आयोजित होने वाले अपकमिंग टोक्यो ऑटो शो में तीन नए इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट व्हीकल, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक फ्लाइंग कार की ग्लोबल शुरुआत करने की योजना बनाई है। होंडा ने अपने पवेलियन में अपने शोकेस पोर्टफोलियो की घोषणा कर दी है, जिसकी थीम होंडा ड्रीम लूप होगी। आइए देश से बाहर स्थित ऑटो दिग्गज द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले कुछ प्रमुख मॉडलों पर एक नजर डालते हैं।

होंडा CI-MEV
यह कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल 2-सीटर, 4-व्हील्स माइक्रोकार है, जो मुख्य रूप से अंतिम मील कनेक्टिविटी या छोटे कामों के लिए सहकारी इंटेलिजेंस (सीआई) और सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का यूज करती है। इसका लक्ष्य उन ग्राहकों के लिए है, जो ‘ऐसी स्थितियों में हैं, जहां यातायात के साधन बहुत ही कम हों। जैसे कि जहां पब्लिक परिवहन न हो या जब लोगों को लंबी दूरी तक चलने में कठिनाई का अनुभव हो।
सस्टेनिया-C कॉन्सेप्ट
यह एक 4-सीटर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल है। होंडा का कहना है कि सस्टेनिया-C कॉन्सेप्ट रीसायकल किए गए ऐक्रेलिक रेजिन से बनी है।

सस्टेनिया-C कार का डिजाइन काफी हद तक होंडा ई इलेक्ट्रिक कार से मिलता जुलता लगता है।

होंडा स्पेशलिटी स्पोर्ट्स कॉन्सेप्ट
ये फोर-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कॉन्सेप्ट मॉडल टोक्यो ऑटो शो में बहुत सारे लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती है। होंडा का ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार कॉन्सेप्ट मार्केट में सबसे अलग होने वाला है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी।
SC e: कॉन्सेप्ट
यह इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट टू-व्हीलर स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ आएगा। कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने पावर सोर्स के रूप में दो बदली जा सकने वाली बैटरियों का उपयोग करता है, जिन्हें होंडा मोबाइल पावर पैक e: कहा जाता है। होंडा का दावा है कि बैटरी सुचारू और पावरफुल ड्राइविंग प्रदान करती है।
होंडाजेट/होंडा ईवीटीओएल (HondaJet/Honda eVTOL)

होंडा पैवेलियन में सबसे बड़े आकर्षणों में से एक यह उड़ने वाली कार होगी। यह मॉडल, पावर गैस टरबाइन इंजन और हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा।

error: Content is protected !!