RaipurState News

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मनाई चतुर्थ पुण्यतिथि, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में समर्थकों ने दी पुष्पांजलि

गौरेला पेंड्रा मरवाही.

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार योगी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर गौरेला के ज्योतिपुर में स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन संध्या सहित सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेंड्रा गौरेला मरवाही सहित प्रदेश भर के उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम में डॉक्टर रेणु जोगी पुत्र अमित जोगी पुत्रवधू ऋचा जोगी सहित उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विशाल हृदय अजीत जोगी की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और स्वर्गीय अजीत जोगी की पुण्य स्मरण को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। गौरेला पेंड्रा मरवाही की मिट्टी को गौरवान्वित करने वाले स्वर्गीय अजीत जोगी ने अपने गृह जिले सहित प्रदेश का नाम देशभर में फैलाया। प्रारंभिक जीवन अभाव में रहने के बावजूद उन्होंने अपनी शिक्षा के बूते फर्श से अर्श तक का सफर तय किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग स्वर्गीय अजीत जोगी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे हुए थे।