Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा बीजेपी और राजद ने इंडिया गठबंधन के तहत अपना प्रत्याशी बाहर का उतारा है

पलामू
पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि बीजेपी और राजद ने इंडिया गठबंधन के तहत पलामू लोकसभा क्षेत्र में अपना अपना प्रत्याशी बाहर का उतारा है, जिसको लेकर हम पलामू लोकसभा में स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे है।

सांसद ने कहा कि पलामू का सीट पूर्ण रूप से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित और पलामू के लोगों के लिए सीट है जो पलामू को समझे और पलामू की आवाज बने, लेकिन भाजपा और राजद ने यहां बाहरी प्रत्याशी उतारकर यहां के स्थानीय लोगों का जो सपना था उसे बीजेपी और राजद गठबंधन ने तोड़ने का काम किया है।

सांसद ने कहा कि इसे लेकर हम स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे है। वहीं बैठा ने कहा कि संविधान उसी समय खतरा में था जब आनंद ठेगरी जब सदन में संविधान को लाए थे तो उसी समय संविधान बदलने का और बीजेपी द्वारा संविधान को जलाया गया था, लेकिन जैसे ही अगर बीजेपी की सरकार बनती है।संविधान को खत्म कर दिया जाएगा। संविधान का ही देन है कि कामेश्वर बैठा सांसद बना था। अगर संविधान को खतरा है तो बीजेपी से ही है।

 

error: Content is protected !!