cricket

पाकिस्तान की टीम के मौजूदा अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद को ‘जोकर’ कहा: पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पिछले साल के अंत में अचानक पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वे फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान की टीम के मौजूदा अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद को 'जोकर' कहा है। आकिब जावेद ने कहा था कि मैनेजमेंट में बहुत अधिक बदलाव हुए हैं। यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने सलमान अली आगा को अपना नया टी20 कप्तान घोषित किया। इस दौरान अंतरिम कोच और नेशनल सिलेक्टर आकिब जावेद ने पाकिस्तान क्रिकेट में निरंतरता की कमी पर अफसोस जताया।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को कहा, "अगर आप पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाना चाहते हैं तो आपको पीसीबी चेयरमैन से लेकर खिलाड़ियों तक की क्रिकेट नीतियों में स्थिरता और निरंतरता की जरूरत है। पिछले साल से, देखिए कितने कप्तान, कोच, चयनकर्ता और बोर्ड चेयरमैन बदल गए हैं। यह टीम के लिए कभी भी आदर्श स्थिति नहीं होती है और इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है।" आकिब के इसी बयान पर पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी भड़क गए और उन्हें जोकर करार दिया।

आकिब जावेद के बयान पर गौर करते हुए गिलेस्पी ने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उन्हें और गैरी कर्स्टन को 'कमतर आंका' और स्वयं कोच बनने की 'साजिश' रची। गिलेस्पी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर आकिब के बयान को कोट करते हुए लिखा, "यह हास्यास्पद है। आकिब सभी प्रारूपों में कोच बनने के लिए साजिश करते हुए गैरी और मुझे स्पष्ट रूप से कमतर आंक रहा था। वह एक जोकर है।"

वाकई में पिछले कुछ साल में पाकिस्तान की टीम में, सपोर्ट स्टाफ में और बोर्ड में काफी बदलाव देखे गए। 2023 के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद मिकी आर्थर को हटाकर मोहम्मद हफीज को कोच बनाया गया, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनको भी हटा दिया। पाकिस्तान ने 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन को नया कोच बनाया। टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारी जेसन गिलेस्पी को दी। हालांकि, कर्स्टन का कार्यकाल अचानक समाप्त हो गया और उन्होंने एक भी वनडे मैच में कोचिंग नहीं दी, क्योंकि खिलाड़ियों के चयन को लेकर पीसीबी के साथ उनका मतभेद था और उन्होंने पद छोड़ दिया। गिलेस्पी का भी यही हश्र हुआ, टेस्ट टीम के कोच के रूप में नियुक्ति के एक साल से भी कम समय में उन्हें पद से हटा दिया गया।

जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद की पोल खोलकर रख दी है। इस पर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने ड्रेसिंग रूम शो में इस मुद्दे को लेकर बात की। वकार यूनिस ने कहा, "मैं वास्तव में बहुत आश्चर्यचकित हूं, वह बहुत ही मधुर किस्म का शख्स है। मुझे नहीं पता कि पीछे क्या हुआ है, लेकिन यह बहुत ही दुखद है। मैं क्या ही कहूं।"

इसके बाद वसीम अकरम ने इस पर अपने विचार रखते हुए कहा, "मैं आकिब को भी अच्छी तरह से जानता हूं, मुझे पर्दे के पीछे की बात नहीं पता, क्योंकि जेसन गिलेस्पी ने रेड बॉल क्रिकेट की जिम्मेदारी संभाली थी और ऑस्ट्रेलिया में उनको अचानक सीमित ओवरों की जिम्मेदारी दी गई। फिर उसे हटा दिया गया। इससे वह बहुत निराश होगा और सही भी है कि जब गिलेस्पी आया तो आकिब कोच का दावेदार नहीं था। मुझे नहीं पता कि क्या कारण है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि ये दुखद है, लेकिन मुझे पर्दे के पीछे की बात नहीं पता।"