Friday, January 23, 2026
news update
D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

पहलगाम की हिंसक घटना के कारण पूर्व विधायक शैलेष नहीं मनायेंगे अपना जन्मदिन

बिलासपुर 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में गुस्सा है. आतंकी हमले के विरोध में अब बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने भी 30 मई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर मानवीय दृष्टिकोण का ध्यान रखते हुए इसे सेवा कार्यों तक ही सीमित रखें. इसके अतिरिक्त किसी तरह का उत्सव न मनाएं. यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

error: Content is protected !!