Saturday, January 24, 2026
news update
National News

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश की हत्या, हिरासत में पत्नी

कर्नाटक
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की रविवार को हत्या हो गई। वह अपने घर में मृत पाए गए। पूर्व आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश की लाश खून से सनी हुई हालत में बरामद की गई।

इस मामले पर बोलते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने कहा, “कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश, 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी की बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में हत्या कर दी गई। घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।”

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पुलिस को शक है कि यह एक सोची-समझी हत्या हो सकती है और इस मामले में उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि उनकी मौत स्वाभाविक नहीं लगती और परिस्थितियां संदिग्ध हैं।

पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। बेंगलुरु सिटी पुलिस का कहना है कि घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।

error: Content is protected !!