Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है जो क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी

नई दिल्ली
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है जो क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी है। वो उन्हें 'घमंडी' बता रहे और उनकी टिप्पणी को अपमानजनक और बेतुकी मानसिकता वाला कह रहे हैं। स्वान ने कहा था कि इंग्लैंड बनाम भारत की टेस्ट सीरीज इस साल होने वाले एशेज के लिए परफेक्ट वॉर्म-अप की तरह है। उनकी इस टिप्पणी से भारत और इंग्लैंड दोनों के ही फैन भड़के हुए हैं।

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज से पहले स्वान ने कहा है कि बेन स्टोक्स की टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज से पहले भारतीय टीम के खिलाफ के खिलाफ लय हासिल करनी चाहिए। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के साथ बातचीत में स्वान ने कहा, 'यह एशेज सीरीज के लिए एक तरह का परफेक्ट वॉर्म-अप है। भारत के साथ यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है।' एडम सदरलैंड नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'यह समझना कठिन नहीं है कि क्यों इंग्लिश क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर बहुत प्यार नहीं मिलता है। एक ताकतवर टीम के खिलाफ सीरीज को एशेज के लिए वॉर्म अप बताया जा रहा।'

अक्षय ने लिखा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया का सम्मान करता हूं तो उसकी एक वजह यह है कि वे कभी भी किसी भी सीरीज को किसी अन्य सीरीज के लिए कभी भी वॉर्मअप नहीं बताते। वे सबके खिलाफ उसी शिद्दत से खेलते हैं और इसलीए उन्होंने 2 डब्लूटीसी फाइनल खेला। एक जीता और इंग्लैंड 9 टीमों में नंबर 4 या 5 पर रहती है।’

कार्तिक नाम के एक यूजर ने लिखा, 'इस पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर के साथ भी वही पुरानी कहानी है। हर चीज एशेज के लिए वॉर्म-अप है…वैसे इंग्लैंड ने 2018 के बाद भारत के खिलाफ अब तक एक भी सीरीज नहीं जीता है।' एथन डॉल्टन नाम के एक फैन ने लिखा, 'किसी टेस्ट सीरीज को एशेज के लिए वॉर्म अप कहना न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऐसा कहना घमंड दिखाता है।' जैक मेंडेल ने पोस्ट किया, 'कम शब्दों में कहें तो यह इंग्लिश क्रिकेट की बेतुकी मानसिकता है।'

 

error: Content is protected !!