PoliticsState News

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा- कांग्रेस की वजह से नहीं बन पाए गरीबों के 11 लाख घर; प्रदेश अब दिवालिया होने की ओर है…

Impact desk.

भाजपा अब प्रदेश सरकार को आर्थिक मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर प्रदेश कार्यालय में रविवार को एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ आर्थिक प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिती को लेकर चर्चा हुई। इसमें तय हुआ कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के जुड़े हुए विकास प्रदेश में नहीं हो पाए हैं और इस मुद्दे को लेकर भाजपा अब लोगों के बीच जाएगी।

ना सड़के बन रही ना अस्पताल 
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि आर्थिक मामले को लेकर हमने यह बैठक रखी थी। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के लगभग ढाई साल बीत चुके हैं। छत्तीसगढ़ में बड़ा आर्थिक कू प्रबंधन देखने को मिला है। प्रदेश अब आर्थिक दिवालियापन की ओर है। छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के तहत 11 लाख आवास बनने थे। इसके लिए 10 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जानी थी।

इसमें से 7 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलने थे और बाकी की राशि प्रदेश में सरकार को लगानी थी। केंद्र से तो रुपए मिले, मगर राज्य सरकार का पैसा ना मिलने की वजह से 11 लाख आवास नहीं बन पाए। गरीबों का इससे बड़ा नुकसान और क्या होगा। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा कोई विकास नहीं हो रहा है। ना सड़के बन रही है ना अस्पताल और ना ही पुल। पिछले ढाई साल में प्रदेश सरकार का जो रवैया रहा है उसकी वजह से जनता परेशान हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *