RaipurState News

शहीद एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने याद करते हुए किया नमन

रायपुर

 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा में आज आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है. उन्होंने ईश्वर से शहीद के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल और साहस प्रदान करने की प्रार्थना की.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “सुकमा में नक्सलियों द्वारा बिछाए IED की चपेट में आने से कोंटा एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे जी के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर पुण्यात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने का सामर्थ्य दें. इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि आकाश राव गिरीपुंजे जी पाटन के दो साल से अधिक समय तक SDOP रहे. आज पाटन का पूरा क्षेत्र शोक संतप्त है, वे एक अच्छे अधिकारी के रूप के जाने जाते हैं.

पूर्व MLA विधायक उपाध्याय ने शहीद के परिजनों से की मुलाकत
सुकमा में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए. दुखद खबर बाद से शहीद के रायपुर निवास में लोगों को आने का सिलसिला लगातार जारी है. रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भी शहीद के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.

पीसीसी चीफ बैज ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख दीपक बैज ने कोंटा आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “कोंटा में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव को विनम्र श्रद्धांजलि. अन्य घायल सुरक्षाबल के साथियों की भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. आपके बलिदान के लिए पूरा प्रदेश आपको नमन करता है. जय हिंद”

error: Content is protected !!