पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अभी भी कोमा में… दवाएं बदलकर मस्तिष्क के सूजन को कम करने की कोशिश…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी को हार्ट अटैक के बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वे नारायण हास्पिटल में वेंटिलेटर पर कोमा की स्थिति में हैं।
डाक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर रखे हुए हैं। पूरे प्रदेश में जोगी की स्वास्थ्य की कामना में उनके चाहने वाले दुआएं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके स्वास्थ्य को लेकर हर संभव सहायता की बात की है। वहीं राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष कौशिक व भाजपा की वरिष्ठ नेता सुश्री सरोज पांडे उनका हाल जानने हास्पिटल जा चुके हैं।
नारायणा हास्पिटल के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत को स्थिर बताया गया है। फिलहाल वे कोमा में हैं। उनके मस्तिष्क में सूजन को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
राजनीति में आने से पहले अजीत जोगी सिविल सेवा की परीक्षा पास कर कलेक्टर बने थे। करीब 1988 के आसपास वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह मुख्यमंत्री बनने से पहले सांसद भी रह चुके हैं। साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान वह यहां के पहले मुख्यमंत्री बने और साल 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। राज्य में कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मतभेद के चलते अजीत जोगी ने साल 2016 में कांग्रेस से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़।