Friday, January 23, 2026
news update
District Beejapur

सक्रिय पत्रकार संघ का गठन, पुष्पा अध्यक्ष, मुकेश महासचिव मनोनीत… कार्यकारिणी का विस्तार जल्द, पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर! जिले का विकास, समसामयिक मुद्दों, ग्रामीण, शहरी मुद्दों को लेकर प्रशासन-सरकार का सक्रियता से ध्यानाकर्षण के साथ पत्रकारिता और पत्रकारों के हित मे निर्णय लेते हुए शुक्रवार को जिला सक्रिय पत्रकार संघ का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। नए संघ की कमान जिले की इकलौती, निर्भीक, निष्पक्ष महिला पत्रकार पुष्पा रोकड़े को दी गई, वही अनुभव को तरजीह देते युवा जोशीले पत्रकार मुकेश चंद्राकर को महासचिव बनाया गया है, इसके अलावा सह सचिव गुप्तेश्वर जोशी, ईश्वर सोनी को उपाध्यक्ष, पंकज दाऊद, सन्तोष तिवारी संरक्षक, गणेश मिश्र , सतेंद्र पन्त सलाहकार बनाया गया है। कार्यकारिणी विस्तार को लेकर शीघ्र बैठक का निर्णय लिया गया है। वही संघ गठन के साथ पंजीयन की प्रक्रिया भी शरू कर दी गई है। अन्य सदस्यों में कुशल चोपड़ा, प्रसून शर्मा, नितिन रोकड़े, लोकेश झाड़ी, युकेश चंद्राकर, के सन्तोष, राजेश जैन, रंजन दास शामिल है। संघ गठन को लेकर पत्रकारों की यह बैठक लोहा डोंगरी में रखी गयी थी।

error: Content is protected !!