प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से पहली बार पेरिशेबल कार्गो से यूएई सब्जी भेजी गई
इंदौर
प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से पहली बार पेरिशेबल कार्गो से यूएई सब्जी भेजी गई। शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से 456 किलो करेला भेजा गया। परेशिबल कार्गो के कारण जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं भी अब देश और विदेश भेजना आसान हुआ है। यह पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में करेला विदेश भेजा गया।
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन शारजाह की उड़ान संचालित होती है। शनिवार देर रात्रि शारजाह जाने वाली उड़ान से 120 बाक्स में 456 किलो करेला भेजा गया है।
यह करेला भोपाल की कंपनी द्वारा दुबई के लिए भेजा गया है। यह उड़ान से शारजाह पहुंचेगा और वहां से दुबई के सेंट्रल फ्रुट एंड वेजिटेबल मार्केट में जाएगा। दुबई की सीधी उड़ान बंद होने से शारजाह की उड़ान से करेला यूएई भेजा गया है।
गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट पर नया कार्गो टर्मिनल दो हिस्सों में बना है।1700 वर्गमीटर क्षेत्र में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल और 300 वर्गमीटर क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गाे टर्मिनल बना है। पेरिशेबल कार्गो की वजह से देश और विदेश जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं भेजना आसान हुआ है।