Saturday, January 24, 2026
news update
Samaj

नए साल से पहले जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

जल्द ही नए साल की शुरुआत होने जा रही है। हर व्यक्ति की यह इच्छा रहती है कि उसका नया साल खुशियों से भरा हो। ऐसे में चलिए जानते हैं कि नए साल की शुरुआत से पहले आप अपने घर में वास्तु के अनुसार, कौन-से बदलाव कर सकते हैं, जिससे आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलें।

इस दिशा में रखें तिजोरी
वास्तु के अनुसार, आपको अपनी तिजोरी को घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखना चाहिए। इस दिशा को धन के देवता कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी की दिशा माना जाता है। इस प्रकार आपको इस दिशा में तिजोरी रखने से काफी लाभ मिल सकता है।

घर में लगाएं ये चीजें
घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए आप घर के ईशान कोण में प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें जैसे उगते सूरज या नदियों की तस्वीर लगा सकते हैं। इसी के साथ रसोई के अग्नि कोण में लाल रंग का बल्ब लगाने से भी आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं।

आप आपके घर में नकारात्मकता व्याप्त हो गई है, तो इसके लिए रोजाना पानी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर उससे पोछा लगाएं। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही शाम के समय घर के हर कोने में नमक रख दें और अगले दिन सुबह इसे बाहर फेंक दें। ऐसा करने से भी आपको नेगेटिव एनर्जी से मुक्ति मिल सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गोल किनारों वाला फर्नीचर रखना शुभ माना जाता है। इसी के साथ टूटी-फूटी चीजों, बंद या खराब घड़ी, कबाड़ या फिर अनावश्यक वस्तुओं को घर से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि यह चीजें नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देती हैं।

error: Content is protected !!