कोहरे से थमी रेल की रफ्तार : 276 ट्रेनें कैंसिल… 118 घरेलू उड़ानें हुईं प्रभावित…
इम्पैक्ट डेस्क.
उत्तर से दक्षिण तक भारत तेज ठंड में ठिठुर रहा है। साथ ही घना कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा रहा है। इसके चलते यातायात भी खासा प्रभावित हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में कोहरे की स्थिति को देखते हुए सावधान रहने की सलाह दी है। रविवार को मौसम विभाग ने बताया था कि 48 घंटों के बाद ठंड से कुछ राहत के आसार हैं।
फिलहाल, कोहरे की मार से सड़क से हवाई यात्रा तक सबकुछ प्रभाावित हुआ है। नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम के अनुसार, 9 जनवरी को शुरू होने वाली 276 ट्रेनें रद्द हुई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मौसम के ताजा हाल को देखते हुए करीब 15 उड़ानों में देरी हुई है। हाल ही में शारजाह से दिल्ली आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 फ्लाइट्स का मार्ग परिवर्तन कर राजस्थान के जयपुर किया गया है। इसके अलावा दिल्ली से रवाना होने वाली 118 घरेलू उड़ानें भी खराब मौसम के चलते देरी से चल रही हैं।
कोहरे का कहर
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। बठिंडा में विजिविलिटी शून्य रही। इसके अलावा अमृतसर में विजिविलिटी 25, अंबाला में 25, हिसार में 50, आगरा में शून्य, वाराणसी में 25 और बरेली में आंकड़ा 50 पर रही। बिहार के भागलपुर, पूर्णिया और गया में विजिबिलिटी बेहद कम रही।