Saturday, January 24, 2026
news update
National News

भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

हैदराबाद
तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 11.40 बजे गुडीहाथनूर मंडल में उस दौरान हुआ था जब तेज रफ्तार ‘पिकअप ट्रक' बाएं ओर मुड़ते समय सीमेंट के खंभे से टकरा कर पलट गया था।

हैदराबाद में एक समारोह में शामिल होने के बाद परिवार के सभी सदस्य ‘पिकअप ट्रक' से आदिलाबाद लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटना की प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि वाहन कथित तौर पर तेज रफ्तार से चल रहा था और चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

 

error: Content is protected !!