1 minute of reading

इंपेक्ट डेस्क.

मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह नूडल्स फैक्टरी के बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ। हादसे में फैक्टरी के भीतर काम कर रहे चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं,  दस मजदूर जख्मी हैं। मैगी फैक्टरी में धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्टरी भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अंदर काम कर रहे दो लोग भी घायल हो गए। मौके पर एसएसपी जयंतकांत पहुंचे हैं। 

यह हादसा शहर के बेला थाना अंतर्गत बेला फेज- 2 का है। यहां नूडल्स फैक्टरी का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार  था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि शवों की शिनाख्त करने में भी कठिनाई हो रही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।