Breaking News

पांच ड्रोन से की जा रही कटघोरा की निगरानी, दो बड़े ड्रोन भी मंगाए गए… देखें विडियो… सील करने के बाद परिंदा भी नहीं दिख रहा…

इम्पेक्ट न्यूज. कोरबा।

कटघोरा में कोरोना संक्रमित 9 लोगो के मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। शुक्रवार को पुलिस ने पांच ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें बनाकर अलग-अलग पैदल मार्च दिन में किया जा रहा है जबकि रात में पैदल के साथ ही बाइक पेट्रोलिंग शुरू की गई है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार के 02 लोग, पेंड्रा के 1, सुरजपुर के 02, जांजगीर के 02, दुर्ग-भिलाई के 02 सहित बिलासपुर के तखतपुर के 1 लोगो की पहचान की गई है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इन लोगो की जांनकारी लेकर संबंधित जिले में सूचना दे दी गई है जिसके बाद उनको वहीं होम कोरेंटाइन कर दिया गया है।

शहर की निगरानी के लिए रायपुर से दो बड़े और ड्रोन मंगाए गए है जिसके बाद 7 ड्रोनों से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। वहीं रात्रि में नज़र रखने 25 बाईक पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है जो कटघोरा के गलियों में पूरी रात घूमकर निगरानी करेंगे।

द्रोन से लिया गया कटघोरा का विडियो जिसमें सील बंद के बाद की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है
द्रोन से लिया गया कटघोरा का विडियो जिसमें सील बंद के बाद की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *