श्रीरामकिंकर जी महाराज के 100 वें जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम
रायपुर
युग तुलसी श्री रामकिंकर जी महाराज का 100 वां जन्म जयंती महा-महोत्सव पूरे देश भर में 1 नवंबर 2023 से शुरू होकर 1 नवंबर 2024 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में भी पंच दिवसीय महा-महोत्सव का आयोजन हो रहा है। जिसके अंतर्गत श्रीराम नाम जाप यज्ञ, राम नाम लेखन यज्ञ, भव्य शोभायात्रा, श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ 18 से 22 मार्च तक सिंधु पैलेस शंकर नगर में किया गया है। श्रीराम कथा सत्संग के लिए दीदी मां मंदाकिनी आज रायपुर पहुंच रही हैं।
आयोजक श्री रामकिंकर आध्यात्मिक मिशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 19 मार्च को श्रीरामकिंकर जी के प्रभुत्व व दर्शन पर श्रीरामकिंकरीय विचारधारा के व्याख्याकारों की संगोष्ठी एवं सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं श्री ओ.पी. चौधरी तथा विधायक पुरंदर मिश्रा व सम्पत अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।