फिटनेस अभियान : नीरज चोपड़ा गुजरात के 75 स्कूलों का दौरा कर छात्रों से मिलेंगे… PM मोदी ने की थी अपील…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाले खिलाडिय़ों और पदक विजेताओं से अपने आवास पर मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाडिय़ों से अपील की थी कि वे 75 स्कूलों का दौरा कर छात्रों को संतुलित आहार के बारे में बताएं।
पीएम की इस अपील के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के जरिए इस अभियान को शुरू कराने जा रहे हैं। नीरज चार दिसंबर को अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल का दौरा करेंगे, जहां वे गुजरात के 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत कर अपने आहार और संतुलित आहार के अलावा, खेल, फिटनेस के संबंध में बातचीत कर उन्हें प्रेरित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने खिलाडिय़ों से यह अपील इस लिए की थी कि छात्र संतुलित आहार के बार में जा सकें और खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर कुपोषण से दूर रह सकें। पीएम ने यह भी कहा कि खिलाड़ी अगर छात्रों से मिलेंगे और बात करेंगे तो वे उनसे प्रेरित होंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अब इसी अभियान को शुरू कराने जा रहे हैं। इस अभियान से जल्द अन्य खिलाड़ी भी जुड़ेंगे। नीरज का कहना है कि वह पीएम की अपील पर इस अभियान का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। युवाओं को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में खिलाड़ी एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।