Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का पहला गाना ‘बंदे’ रिलीज़

मुंबई,

 फिल्म सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का पहला गाना 'बंदे' रिलीज हो गया है। गाना 'बंदे' को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। 'बंदे' को दिव्या कुमार, सई गंगन और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज़ दी है और इसके बोल जावेद अख़्तर ने लिखे हैं। सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, जो कि अमेजन एमजीएम स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट, और टाइगर बेबी प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई है, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा प्रोड्यूस की गई है। इस फिल्म को वरुण ग्रोवर ने लिखा है और इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को भारत, यूएस, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

error: Content is protected !!