Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

चौथी किस्त ‘बागी 4’ का पहला पोस्टर रिलीज

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ हाल ही में रिलीज हुई 'सिंघम अगेन' में दिखाई दिए थे। इसके पहले आई उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं। अब वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'बागी' से वापसी कर रहे हैं। एक्शन फ्रैंचाइज की चौथी किस्त 'बागी 4' का पहला पोस्टर सोमवार 18 नवंबर सुबह मेकर्स ने जारी किया। पोस्टर में एक्टर का उनके मशहूर किरदार रॉनी का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। लोग उन्हें इस अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इस मूवी की रिलीज डेट भी सामने आई गई है। आइए बताते हैं कि आप कब देख सकेंगे।

'बागी 4' के फर्स्ट-लुक पोस्टर में टाइगर को खून से लथपथ, एक टूटे-फूटे वॉशरूम में कमोड पर बैठे हुए दिखाया गया है। उन्होंने एक हाथ में चाकू, दूसरे हाथ में शराब की बोतल पकड़ी हुई है और सीधे कैमरे की ओर देखते हुए सिगरेट चबा रहे हैं। वहीं उनके सामने फर्श पर लोगों की बॉडी पड़ी है, जिन्हें उन्होंने मार गिराया है। जबकि पीछे की दीवारों पर खून के छींटे थे। टाइगर के ठीक ऊपर की दीवार पर '4' उकेरा गया है। पोस्टर में लिखा है: 'इस बार, वह पहले जैसा नहीं है।'

'बागी 4' कब रिलीज होगी?
साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस्ड फिल्म 'बागी 4' आने वाले 5 सितंबर, 2025 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है। पोस्टर में यह भी ऐलान किया गया है कि फिल्म की शूटिंग आज (यानी 18 नवंबर) से शुरू होगी। बागी 4 का डायरेक्शन ए हर्ष ने किया है, जो 'बजरंगी' और 'वेदा' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

'बागी' के तीनों पार्ट ने किया था कमाल
'बागी' फ्रैंचाइज की शुरुआत 2016 में इसी नाम की फिल्म से हुई थी, जिसमें टाइगर और दिशा पटानी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इसने दुनिया भर में ₹129 करोड़ कमाए और टाइगर की पहली सोलो हिट रही। इसके बाद 'बागी 2' भी ब्लॉकबस्टर रही और ₹259 करोड़ का कलेक्शन किया और मनोज बाजपेयी के साथ दोनों सितारों की वापसी देखने को मिली। 'बागी 3', जो 2020 में रिलीज हुई थी, में दिशा की जगह श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इसमें रितेश देशमुख भी थे। कोविड-19 महामारी के असर के कारण दुनिया भर में ₹137 करोड़ की ही कमाई हो सकी थी।

error: Content is protected !!