BeureucrateBreaking NewsCG breakingDistrict RaipurGovernment

छत्तीसगढ़ में #CSPDCL संविदा कर्मी की दुर्घटना मौत पर संविदा अनुकंपा नियुक्ति का पहला आदेश… 15 लाख मुआवज़ा भी…

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

विद्युत दुर्घटना के प्रकरण में मुख्यमंत्री द्वारा मुआवज़ा एवं संविदा नियुक्ति में प्राथमिकता के निर्देश

रावणभाठा विद्युत उपकेन्द्र दुर्घटना के लिए प्रथम दृष्टया लापरवाही के कारण कनिष्ठ अभियंता निलंबित

रावणभाठा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में 25 सितंबर को मेन्टेनेंस (रखरखाव) कार्य के दौरान हुए दुर्घटना में लाइन परिचारक श्रीराम पटेल की मृत्यु हो गई एवं लाईन परिचारक अमित साहू भी घायल हो गये। जिन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया एवं उनका ईलाज चल रहा है।

इस हादसे के दौरान उपस्थित जूनियर इंजीनियर अभिषेक चंद्राकर को प्रथम दृष्टया कार्य के दौरान लापरवाही के कारण, तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा मृतक कर्मचारी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कर्मी के परिवार को 15 लाख मुआवज़ा भुगतान के निर्देश दिए है। साथ ही मृतक संविदाकर्मी के परिवारजन के एक सदस्य को संविदा नियुक्ति में प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं ।

घायल कर्मी के पूर्ण चिकित्सा व्यय विभाग द्वारा वहन करने हेतु भी निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि यह पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी संविदा कर्मचारी की कार्य के दौरान मौत पर मानवीय फ़ैसला लिया गया है।

हादसे के बाद रायपुर में सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय को लेकर आवाज़ उठाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *