Movies

रुसलान मुमताज की फिल्म लव इज़ फॉरएवर का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई,

अभिनेता रुसलान मुमताज की आने वाली फिल्म लव इज़ फॉरएवर का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'लव इज फॉरएवर' 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी। एस .श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव इज फॉरएवर' हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसे पूरे भारत में एक साथ रिद्धि सिद्धि फिल्म वितरक कंपनी रिलीज़ कर रही है। इस फिल्म में दो गाने हैं। पहला सॉन्ग अल्तमश फरीदी और मधुश्री जबकि दूसरा सॉन्ग जावेद अली ने गाया है।

निर्देशक एस श्रीनिवास ने बताया कि फिल्म की कहानी छोटे शहर की है। जाहिर सी बात है कि यह रोमांटिक और हॉरर फिल्म है। फिल्म के गाने बहुत ही मेलोडियस हैं। फिल्म में ऐसे कई रोमांचक मोड आते हैं, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो जाएंगे।

फिल्म लव इज़ फॉरएवर में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं है। इस फिल्म के डीओपी राज शेखर नायडू, संगीत निर्देशक डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी, एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि हैं।