Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

यूनियन बैंक में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

जगदलपुर

जगदलपुर शहर के प्रतापगंज पारा स्थित एक बैंक में अचानक से देर रात आग लग गई। मामले की जानकारी लगते ही आमजनों से लेकर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर आ पहुंची। आग में बैंक के अंदर रखा सामान जल गया। फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापगंज पारा स्थित यूनियन बैंक से अचानक से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। बैंक के आसपास रहने वाले लोगों में घटना को लेकर हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को भी सूचना दी।

फायर बिग्रेड की टीम ने 2 घंटे से अधिक देर तक चले बचाव अभियान के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में बैंक के अंदर रखा लाखो का सामान खाक हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!