Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, यात्रियों को नहीं हुई हानी

कोरबा

कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में आग लग गई. एसी कोच में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने काबू पाया. घटना की जानकारी होने के बाद हड़बड़ाए यात्रियों के परिजन हाल-चाल जानने फोन करते रहे.

कोरबा स्टेशन मास्टर एसके विश्वास ने जानकारी दी कि विशाखापट्टनम में आगजनिक की घटना घटी है. यात्री ट्रेन शनिवार की शाम 4.10 में कोरबा से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई है, जहां सुबह 6.10 पहुंची. ट्रेन को साफ-सफाई के लिए पिट लाइन पर ले जाते समय एसी के दो कोच में अचानक आग लग गई.

इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और किसी तरह दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. विशाखापट्टनम में ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद कोरबा से विशाखापट्टनम के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने फोन कर उनसे हाल-चाल जानने की कोशिश की.

error: Content is protected !!