Madhya Pradesh

इंदौर के फोटोग्राफर की खुदकुशी मामले में पत्नी-सास और सालियों पर एफआईआर दर्ज

इंदौर

 इवेंट फोटोग्राफर नितिन पड़ियार आत्महत्या केस में बाणगंगा पुलिस ने उसकी सास सीता शर्मा, पत्नी हर्षा, साली मीनाक्षी और वर्षा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। न्यू गोविंद नगर निवासी 27 वर्षीय नितिन पड़ियार ने 20 जनवरी को घर में फांसी लगा ली थी।

उसने 14 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर पत्नी हर्षा, साली वर्षा, मीनाक्षी और सास सीता पर आरोप लगाया था कि उनके कारण ही जान दे रहा है। हर्षा से नितिन ने प्रेम विवाह किया था। वह विवाद कर मायके चली गई और नितिन और उसके भाई सूरज, मां के खिलाफ दहेज यातना का केस लगा दिया।

परेशान होकर नितिने ने की थी खुदकुशी

परेशान होकर नितिन ने जान दे दी। सूरज ने आरोप लगाया कि आरोपित महिलाएं झूठी शिकायतें कर मानसिक प्रताड़ना दे रही थी। घटना को लेकर स्वजन, रिश्तेदार और समाजजन ने भी मरीमाता चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था। बाणगंगा टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक नितिन के स्वजन के कथन लेकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

error: Content is protected !!