कोरोना काल में सरकारी स्कूल के बच्चों से फीस वसूली, प्राचार्य निलंबित…
Impact desk.
कोरोना काल में राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों से फीस नहीं वसूलने का आदेश जारी किया था। इसके बाद भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा की प्राचार्य ने फीस वसूली की और राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि विद्यालय की प्राचार्य ऋतु सुरंगे ने अशासकीय शुल्क वार्ड के अंदर प्रति छात्र से 500 रुपये और वार्ड के बाहर के प्रति छात्र से एक हजार रुपये की वसूली की है।
इसके अलावा साल 2020-21 के लिए स्कूल की पत्रिका प्रकाशित कराने के नाम पर भी बच्चों से फीस वसूली गई है। मामले में राज्य शासन ने जांच कमेटी गठित की थी। जांच के बाद प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले में प्राचार्य ऋतु सुरंगे ने कहा कि कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी मुझे नहीं है, फीस वसूली के आरोप पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
आठ मार्च 2021 तक होती रही वसूली
राज्य सरकार ने कोरोना काल में अभिभावकों को राहत देते हुए सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह की फीस वसूली पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा में आठ मार्च 2021 तक फीस वसूला गया। बच्चों को फीस भी नहीं लौटाया गया। शिकायत के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है।