Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsCrime

बेटी के जन्मदिन पर उठा पिता का जनाजा… साढ़ू भाई ने इस वजह से चाकू से गोद डाला…

इम्पैक्ट डेस्क.

राजधानी दिल्ली के मिंटो रोड स्थित तकिया काले खां इलाके में रविवार रात पत्नी को ताने मारने का बदला लेने के लिए साढ़ू ने युवक को घर से बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेटे पर हमला होते देख पिता भी उसे बचाने भागे तो आरोपियों ने उन पर हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में मोहम्मद फरमान (31) और उसके पिता मोहम्मद इदरीस (59) को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां फरमान को मृत घोषित कर दिया गया। इदरीस का इलाज जारी है। हमले के बाद आरोपी साढ़ू अपने साथी संग मौके से फरार हो गया। आईपी इस्टेट थाना पुलिस ने छानबीन के बाद सोमवार को आरोपी साढ़ू राजकुमार उर्फ भोला और उसके दोस्त मुस्तकीम को उत्तराखंड से दबोच लिया। दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे। पूछताछ के दौरान भोला ने बताया है कि फरमान अपनी पत्नी को परेशान कर ताने मारता था। यह बात जब उसे पता चली तो उसने रविवार को फरमान की हत्या कर दी। पुलिस फरमान की पत्नी आलिया और साली समरीना से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक फरमान अपने परिवार के साथ मिंटो रोड के तकिया काले खां इलाके में रहता था। उसके परिवार में पिता इंदरीस के अलावा तीन भाई सलमान, फैजान और ओसामा है। चार साल पहले फरमान की घर के पास ही रहने वाली आलिया से शादी हुई थी। फरमान गाड़ियों की लाइट का काम करता था। 

करीब एक साल पहले आलिया की बहन समरीना ने अपने ही पड़ोसी राजकुमार उर्फ भोला नामक युवक से शादी कर ली थी। इस बात से फरमान काफी खफा था। फरमान की पत्नी से अनबन रहने लगी। वह अक्सर पत्नी को बहन की शादी के लिए ताना भी मारता था। 

पति से परेशान होकर करीब तीन माह पूर्व आलिया ने फरमान की पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन बड़ों के बीच बैठकर मामला सुलझा लिया गया था। लेकिन लगातार फरमान आलिया को समरीना के बारे में ताना मारता था। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। यह बात राजकुमार को पता चली तो वह आग बबूला हो गया।

रविवार देर रात करीब 10.45 बजे वह फरमान के घर पहुंचा। वहां उसने दरवाजा खटखटाकर उसे बुलाया। जैसे ही फरमान बाहर आया। राजकुमार व उसके साथ मुस्तकीम ने उसे पकड़कर बाहर खींच लिया। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया। बेटे के चिल्लाने की आवाज पर इदरीस भी बाहर आ गए। 

बीच-बचाव कराने के दौरान आरोपियों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास नहीं किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों को दबोच लिया।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दोनों आरोपियों को दबोचा गया…
वारदात के बाद जब दबाव बनाया गया तो राजकुमार के परिजनों ने बताया कि वह थाने में सरेंडर कर देगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस की एक टीम ने आरोपी का पता किया तो उसकी लोकेशन गाजियाबाद में मिली। पुलिस की एक टीम उसका पीछा करते-करते करीब 200 किलोमीटर तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंच गई। बाद में दोनों को दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त कर ली है। इसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपी राजकुमार उर्फ भोला के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।

बेटी के जन्मदिन के दिन उठा पिता का जनाजा…
फरमान की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी छह माह पूर्व ही फरमान की मां का बीमारी से मौत हुई थी। परिवार अभी इस गम से भी नहीं उभरा था कि अब जवान मौत ने परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है। हमले में फरमान के पिता इदरीस भी जख्मी हैं, परिवार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। फरमान के फुफेरे भाई जुनैद ने बताया कि 13 जून को फरमान की बेटी अलीजा का जन्मदिन था। बेटी तीन साल की हुई है। बेटी के जन्मदिन के दिन ही पिता का जनाजा घर से उठा है।

error: Content is protected !!