मंत्रालय में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को विदाई दी
भोपाल
सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क, मंत्रालय परिसर, भोपाल में मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) की ओर से भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की 194वीं जयंती के अवसर पर म.प्र. मंत्रालयीन सेवा से वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त हुए सभी वर्गों के लगभग 84 शासकीय सेवकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आईएएस श्री जे.एन. कंसोटिया, महानिदेशक आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल, अध्यक्ष अजाक्स मंत्रालय श्री घनश्याम भकोरिया समेत बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।