Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

दुआ लीपा के होटल में घुस गए और बेडरूम तक जा पहुंचे फैंस

पॉप सिंगर दुआ लीपा के हाल ही उस वक्त होश उड़ गए, जब फैंस उनके होटल में घुस गए और बेडरूम तक जा पहुंचे। यह घटना तब की है जब दुआ लीपा हाल ही चिली में एक लग्जरी होटल में ठहरी हुई थीं। अपने बेडरूम के पास फैंस को देख दुआ लीपा बुरी तरह डर गईं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुआ चिली में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही हैं। सिंगर की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब हो गए और इस चक्कर में वह उनके होटल में घुस गए। इसके बाद वो तस्वीर लेने के लिए दुआ लीपा के बेडरूम के बाहर इंतजार करने लगे।

होटल में घुसे और फिर दुआ लीपा के बेडरूम तक पहुंचे फैंस
एक सोर्स ने बताया कि जैसे कि दुआ लीपा चिली पहुंचीं, फैंस उन्हें देख क्रेजी हो गए। शूट के बाद दुआ लीपा अपने होटल के कमरे में थीं। इसी बीच कुछ फैंस किसी तरह होटल में घुसे और उनके बेडरूम के बाहर पहुंच गए। यह देख दुआ लीपा दहशत में आ गईं। हालांकि, वह सुरक्षित हैं पर उनकी सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई है।

दुआ लीपा के साथ बर्मिंघम में भी हुआ था ऐसा ही वाकया
सोर्स ने बताया कि सिर्फ बेडरूम के पास ही नहीं, बल्कि लिफ्ट के पास भी फैंस दुआ लीपा का इंतजार कर रहे थे। पर सिंगर ने साफ कह दिया था कि वह होटल में तस्वीरें क्लिक नहीं करवाएंगी। दुआ लीपा ठीक हैं, पर उनके दिल में अभी भी दहशत है। यह पहली बार नहीं है, जब दुआ लीपा को इस परिस्थिति से जूझना पड़ा हो। एक साल पहले, जब दुआ लीपा का एक फैन बर्मिंघम में उनके रिहर्सल वाली जगह पर घुस गया था, तो रिहर्सल रोकना पड़ गया था।

भारत में दुआ लीपा की फैन फॉलोइंग
दुआ लीपा भारत में भी काफी पॉपुलर हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। नवंबर 2024 में उन्होंने मुंबई में परफॉर्म किया था। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के हिट गाने 'वो लड़की जो' के साथ अपने हिट सॉन्ग 'लैविटेटिंग' के मैशअप से सबका दिल जीत लिया था।

error: Content is protected !!