Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों कर रही वेकेशन इंजॉय

मुंबई

श्वेता तिवारी कई साल से इंडस्ट्री में हैं। उन्हें 'कसौटी जिंदगी की…' सीरियल में 'प्रेरणा' बनकर पहचान मिली। ये सीरियल साल 2001 में आया था। आज 2024 चल रहा है। 23 साल बीत गए हैं। श्वेता अब 43 साल की हो गई हैं। लेकिन उन्हें देखकर फैंस को यकीन ही नहीं होता है कि वो उम्र के इस पड़ाव पर हैं। बल्कि वक्त के साथ वो और हसीन होती जा रही हैं। आपको भरोसा नहीं तो देख लीजिए उनके थाईलैंड वेकेशन की वायरल फोटोज।

श्वेता तिवारी इन दिनों थाईलैंड में हैं। वो फैमिली संग वेकेशन मना रही हैं। हालांकि, इस ट्रिप में उनकी बेटी पलक तिवारी नदारद हैं, लेकिन फिलहाल तो सारी लाइमलाइट श्वेता ही चुरा ले रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव श्वेता अपने वेकेशन की एक-एक खूबसूरत फोटोज इंटरनेट पर शेयर कर रही हैं।

श्वेता ने हाल ही में समंदर के किनारे से अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। इसे देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर कौन ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। श्वेता या फिर उनके पीछे दिख रहा थाईलैंड का खूबसूरत नजारा।

एक ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि वो 43 साल की हैं।' दिलजीत कौर ने कमेंट किया, 'बहुत खूबसूरत।' एक ने मजाकिया अंदाज में पूछा, 'कौन सी चक्की का आटा खाते हो मैम।' एक और ने लिखा, 'उम्र सिर्फ एक नंबर है।' वकेशन पर कहर बरपा रहीं 43 साल की श्वेता तिवारी, बेटे संग फोटो देख लोग बोले- आप और अनिल कपूर हमेशा ऐसे ही रहोगे?

error: Content is protected !!