Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में माधुरी दीक्षित का लुक किया कैरी

मुंबई

टेलीविजन जगत की बड़ी हस्तियों में से एक निया शर्मा ने हाल ही में अपने शो में बॉलीवुड थीम पर डांस किया। 'लाफ्टरशेफ' शो में हर कोई इस मौके के लिए बॉलीवुड थीम पर कपड़े पहनकर आया। निया शर्मा ने माधुरी दीक्षित की तरह कपड़े पहनने का ऑप्शन चुना। 'सुहागन चुड़ैल' एक्ट्रेस ने फेमस गाने 'धक धक करने लगा' से माधुरी के लुक को दोहराते हुए सरसों के रंग की साड़ी पहनी थी। वह हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत और जोशीली लग रही थीं। लेकिन उनके डांस ने फैंस का दिल जीतने के बजाय ट्रोलर्स का दिमाग खराब कर दिया।

इस बीच, निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर 'धक-धक' की धुन पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने अपनी खूबसूरत बॉडी और स्टेप्स को दिखा रही हैं। अपनी अदाओं से फैंस को चौंकाते हुए, निया ने खूबसूरती से डांस किया लेकिन ये उनपर उल्टा पड़ गया।

निया शर्मा का माधुरी वाला डांस
निया शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया और उस पर परफेक्ट डांस करते हुए दिखाया गया है। चूंकि 'एक हजारों मैं मेरी बहना है' फेम ने ट्रैक में माधुरी जैसी ही ड्रेस पहनी थी, इसलिए सबकुछ बहुत ऑन-पॉइंट लग रहा था।

error: Content is protected !!